23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भू-माफिया द्वारा तोड़ी गयी दीवार का पुर्ननिर्माण

भू-माफिया द्वारा तोड़ी गयी दीवार का पुर्ननिर्माण

मुंगेर. मुंगेर शहर में भू-माफियाओं के कारनामें आये दिन अखबार में सुर्खियां बन रही है. भू-स्वामी परेशान हैं. कई मामले में तो पुलिस व प्रशासन भी कुछ सुनने को तैयार नहीं होते. पिछले दिनों कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मुंगेर-जमालपुर मार्ग स्थित बिंदवाड़ा मोड़ सफकतपुर मौजा के जमीन का पश्चिमी दीवार भू-माफियाओं ने ध्वस्त कर दिया था. जिसे पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को दंडाधिकारी व पुलिस बल के समक्ष दीवार दिया गया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में मुंगेर नगर निगम के सिटी मैनेजर मो. एहतशाम हुसैन मौजूद थे. बताया जाता है कि विगत दिनों भू-माफियाओं ने जमीन की घेराबंदी को तोड़ दिया था. जबकि भू-स्वामी ने पटना उच्च न्यायालय में मामला लाया तो न्यायालय के आदेश के बाद कासिम बाजार थाना पुलिस ने भू-माफियाओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें नवटोलिया के मनीष यादव उर्फ मन्नु यादव, मिर्जापुर के दीपक कुमार, गौतम यादव सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. भू-स्वामी मनीष चंद्र अग्रवाल के पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शांतनु कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने क्षतिग्रस्त दीवार के पुर्ननिर्माण को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी और उनके देखरेख में बुधवार को घेराबंदी का कार्य पूर्ण किया गया. विदित हो कि जमीन से संबंधित मामला पटना उच्च न्यायालय में लंबित है. इधर कासिम बाजार थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel