मुंगेर. तारापुर के बिहमा पंचायत के सिसुआ गांव में सोमवार को खेत में पटवन के लिये बिछाये गये बिजली तार की करंट के चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि अपने खेत में पटवन के लिये मोटर लगाने को लेकर तार बिछाने वाला किसान इस घटना के बाद अपने खेत से मोटर लेकर भाग गया. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी. बताया गया कि सिसुआ गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील मिश्र सोमवार को अपने खेत में लगे धान को देखने गये थे. जहां पड़ोस के ही खेत के मालिक द्वारा पटवन के लिये बिजली तार सुनील मिश्र के खेत से ले गया था. जिसके करंट की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. इसे लेकर मृतक के पोते सूरज कुमार ने बताया कि नंगा तार पड़ोस का किसान सुभाष सिंह ग्रामीण फीडर से जोड़कर ले गया था. जिसका तार उसके खेत से होकर गया था. जिसकी चपेट में आने से उसके दादा की मौत हो गयी. हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है