22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड पार्षद पद पर मुंगेर में रौशन व खड़गपुर में शिरीन की जीत

मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 21 व हवेली खड़गपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-12 में हुये उपचुनाव के परिणाम में महिलाओं ने बाजी मारी है

मुंगेर/हवेली खड़गपुर.

मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 21 व हवेली खड़गपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-12 में हुये उपचुनाव के परिणाम में महिलाओं ने बाजी मारी है. मुंगेर में हुये चुनाव के मतगणना में सोमवार को रौशन नाज ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी मो. गुलजार अली को 217 मतों से पराजित किया. जबकि खड़गपुर में शिरीन नाज ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी दिव्या कुमारी को 38 मतों से पराजित कर जीत दर्ज करायी है. दोनों निर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.

राज को 876 तो गुलजार अली को मिले 659 मत

मुंगेर. नगर निकाय के लिए 28 जून को हुए मतदान के बाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 में वार्ड पार्षद पद की मतगणना सोमवार को जिला परिषद स्थित मतगणना कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई. पांच राउंड तक चली मतगणना की समाप्ति के बाद प्रत्याशी रौशनी राज को 876 वोट हासिल किये. जबकि प्रतिद्वंदी मो. गुलजार अली को 659 मत प्राप्त हुए. 876 वोट लाने वाली रौशनी नाज को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा वार्ड पार्षद के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अजीत कुमार ने निर्वाचित पार्षद रौशनी नाज को प्रमाण पत्र सौंपा.

शिरीन नाज को 314 व दिव्या को 276 वोट

हवेली खड़गपुर. अनुमंडल कार्यालय के सभागार स्थित मतगणना केंद्र में नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 में हुए उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुआ. जिसमें शिरीन नाज 38 मतों से विजयी घोषित हुई. शिरीन नाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिव्या कुमारी को 38 मतों से पराजित किया. बताया गया कि उपचुनाव में शिरीन नाज को 314 मत प्राप्त हुए. जबकि दिव्या कुमारी को 276 वोट प्राप्त हुई. अन्य उम्मीदवारों में बेबी देवी को 105, संगीता देवी को 77, सिंधु देवी को 42, जबकि प्रिया देवी को 27 मत प्राप्त हुए. विजयी शिरीन नाज को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. इधर जीत के बाद शिरीन नाज के समर्थक अबीर गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया और जीत की मुबारकबाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel