जमालपुर. बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल ने एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रेल थाना के कार्यकारी थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार रजक ने बताया कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी अनुपम कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया और उसे जब स्टेशन पर आने के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसका नाम सुमित कुमार है. वह बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान बरियारपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता का पुत्र है. संदेह होने पर आरपीएफ द्वारा उसकी तलाशी ली गई. जिसमें उसके पास से ओप्पो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल तथा एक रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त उसके पास से सोने का एक लॉकेट, दो ब्लेड भी बरामद किया गया. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और रेल थाना जमालपुर को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 76/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है