मुंगेर.
कायस्थ समाज की प्रसिद्ध संस्था जिला चित्रगुप्त मंदिर मुंगेर के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. सुधीर कुमार द्वारा अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार मनोज कुमार सिन्हा का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है. वैसे डा. सुधीर कुमार ने इस आरोप को खारिज करते हुये कहा कि समाज के लोग उसके साथ थे और चुनाव के माध्यम से वे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित भी हुये हैं. चित्रगुप्त मंदिर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोग मतदान के कतार में लगे लोगों को डा. सुधीर कुमार के पक्ष में मतदान करने का सिफारिश कर रहे थे. जिसका जब उन्होंने विरोध किया तो डा. साहब आक्रोशित हो गये और कॉलर पकड़कर उनके साथ अर्मायदित आचरण करने लगे. उनके पद और प्रतिष्ठा को देखकर उपस्थित लोग हतप्रभ हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान में धांधली की गयी है. जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है. मनोज कुमार सिन्हा के पक्ष में डा. मुकेश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सहित अनेक लोगों ने घटना की निंदा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है