23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर, जमुई, लखीसराय व शेखपुरा में चला एस-ड्राइव, 158 गिरफ्तार

मद्यनिषेध कानून के तहत भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया.

294 लीटर विदेशी व 108.45 लीटर महुआ शराब जब्त मुंगेर मुंगेर रेंज के चारो जिलों के सभी थाना स्तर पर 1 मई को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. इस दौरान रेंज की पुलिस ने जहां 158 वारंटी व शीर्ष कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. वहीं 42 अपराधियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया और 27 कुर्की का तामिला कराया. पुलिस ने इस दौरान जहां कई शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया, वहीं 294 लीटर विदेशी व 108.45 लीटर महुआ शराब, 2 कार, 2 मोटर साइकिल, 8 साइकिल जब्त किया. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने बताया कि 1 मई को एक दिवसीय विशेष समकालीन अभियान रेंज के चारो जिलों के सभी थाना स्तर पर चलाया गया. इस दौरान मुख्य शीर्ष कांडों के वांछित, फरार व वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं मद्यनिषेध कानून के तहत भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया. उन्होंने बताया इस अभियान के दौरान कुल 150 वारंटी एवं अन्य विभिन्न शीर्ष कांडों के फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. मुंगेर जिला की पुलिस ने 13 बेलेबल वारंट, 75 नन बेलेबल वारंट, 21 इश्तेहार एवं 20 कुर्की का निष्पादन किया. जबकि 11 वारंटी एवं 18 शीर्ष कांडों में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. मुंगेर पुलिस ने 288 लीटर विदेशी व 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जबकि दो चारपहिया वाहन एवं दो मोटर साइकिल भी जब्त किया है. जबकि जमुई पुलिस ने 13 बेलेबल वारंट, 31 नन बेलेबल वारंट, 1 इश्तेहार व 3 कुर्की का निष्पादन किया. जबकि 25 वारंटी सहित 31 शीर्ष कांडों में अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जमुई पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब व 6 लीटर विदेशी शराब के साथ 8 साइकिल जब्त किया है. इसी तरह लखीसराय पुलिस ने 5 बेलेबल वारंट, 16 नन बेलेबल वारंट, 9 इश्तेहार व 4 कुर्की का निष्पादन किया. जबकि 11 वारंटी एवं 12 शीर्ष कांडों में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 31.200 लीटर महुआ शराब के साथ 1 मोटर साइकिल जब्त किया है. शेखपुरा जिला पुलिस ने 36 बेलेबल वारंट, 78 नन बेलेबल वारंट, 11 इश्तेहार का तामिला कराया. जबकि 15 वारंटी एवं 27 शीर्ष कांडों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की. शेखपुरा पुलिस ने 7.25 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जबकि 60 लीटर फुलता महुआ, विनष्ट करते हुए लोहे की भट्टी, तसला, गैस सिलेंडर जब्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel