24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कार भारती के मुंगेर जिला कार्यकारिणी का गठन, संगीता बनी अध्यक्ष

संस्कार भारती के मुंगेर जिला कार्यकारिणी का गठन, संगीता बनी अध्यक्ष

प्रतिनिधि, मुंगेर बेकापुर स्थित गोपाल मंदिर प्रांगण में सोमवार को संस्कार भारती के मुंगेर जिला समिति का गठन किया गया. जहां प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप मे भागलपुर से आये प्रांतीय दृश्य कला विभाग संयोजक एवं मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित थे. अखिल भारतीय स्तर पर संगठन में हुए परिवर्तन के बाद साधारण सभा के रुप में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2024 – 2027 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. प्रांतीय दृश्य कला विभाग संयोजक ने कार्यकर्ताओं से कला की समस्त विधाओं को माध्यम बना कर भारतीय विमर्श को विश्व पटल पर स्थापित करने में सहयोग करने को प्रेरित किया. इसके उपरांत उन्होने मुंगेर इकाई के अध्यक्ष के रूप मे संगीता कुमारी के मनोनयन की घोषणा की. जिसके बाद नव मनोनित अध्यक्ष ने नये कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें संरक्षक भारती शर्मा, अमरनाथ केशरी एवं निर्मल कुमार जैन, उपाध्यक्ष महेश कुमार अंजाना, संजय कुमार, संगीता गीरी एवं डा. राजेश कुमार सिंह को मनोनित किया गया. वहीं अमित कुमार शर्मा को महामंत्री, चन्दन शर्मा एवं नीरज कुमार भगत को मंत्री, स्वपना पोद्दार को कोषाध्यक्ष, कुमकुम कुमारी को साहित्य कला, सुप्रिया कुमारी को मंचीय कला, अदिति कुमारी को दृश्य कला एवं सुजीत कुमार गुप्ता को प्रचार विभाग का संयोजक चुना गया. कला विधा की टोली में मंचीय कला के लिए महेश कुमार अंजाना, अलीशा कुमारी एवं कुमार अर्पित, दृश्य कला के लिए मंजु यदुवंशी, लवली कुमारी, साहित्य के लिए संतोष कुमार झा, बिभाष चन्द्र मिश्रा को सदस्य बनाया गया. इसके अतिरिक्त प्रचार विभाग के लिए चेतन कुमार झा तथा रॉबिन केशरी को सदस्य बनाया गया. प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, वरिष्ठ प्रांतीय सदस्य पंडित गिरीन्द्र चन्द्र पाठक एवं कौशल किशोर पाठक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel