असरगंज. ठेकेदार की लापरवाही के कारण प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जवाहरपुर के बच्चे पिछले एक माह से नल-जल से मिलने वाले पानी से वंचित हैं. विद्यालय परिसर में ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण के दौरान नल-जल का पाइपलाइन काट दिया गया. जिसे दुरुस्त नहीं किया गया. जिसके कारण स्कूली बच्चों को पानी की घोर किल्लत हो गई. ऐसे में बच्चे चापाकल का दूषित पानी पी रहे हैं. मालूम हो कि विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए पानी टंकी एवं नल लगाया गया है. ताकि बच्चों को स्कूल में शुद्ध पेयजल मिल सके. लेकिन ठेकेदार द्वारा विद्यालय में भवन निर्माण के दौरान नल-जल का पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसे दुरुस्त नहीं किया. ऐसे में बच्चों के साथ ही रसोइया को स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति लगभग पिछले एक महीने से बनी हुई है. मालूम हो कि विद्यालय में 74 बच्चे नामांकित हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनोज कुमार ने बताया कि ठेकेदार चंदन कुमार द्वारा गुणवत्ताविहीन भवन निर्माण किया गया है. भवन में तीन नंबर ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में सामग्री बिखरे रहने के कारण बच्चे को खेलकूद करने में भी परेशानी हो रही है. वहीं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य किये जाने के कारण ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. इस संबंध में बीइओ अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है