23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ में पीएचईडी के कार्य को देख एसडीओ ने जतायी नाराजगी

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के प्रारंभ होने में अब महज 10 दिन शेष हैं. जिलाधिकारी ने भी कच्ची कांवरिया पथ में 30 जून तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था.

एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने विभागीय अधिकारियों व अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

धोबई में टेंट सिटी का कार्य नहीं हुआ प्रारंभ

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के प्रारंभ होने में अब महज 10 दिन शेष हैं. जिलाधिकारी ने भी कच्ची कांवरिया पथ में 30 जून तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रविवार को तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति का निरीक्षण किया और पीएचईडी के कार्य पर नाराजगी जतायी.

पीएचईडी के कार्य को शीघ्र दुरुस्त करने का दिया निर्देश

एसडीओ ने तारापुर एवं संग्रामपुर में पीएचईडी के कार्य को संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जताई और 24 घंटे में कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. गोगाचक धर्मशाला एवं मौजमा रेन शेल्टर में भी कमी देखी गयी. इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं गांव के किनारे से गुजर रहे कांवरिया पथ पर स्थानीय लोग अतिक्रमण कर रखा है. जिसे हटाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जबकि कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य गति पकड़ लिया है. रविवार की दोपहर तक बिहमा से लेकर तेघड़ा तक बालू का ढेर लगा हुआ है. लेकिन उसका बिछाव नहीं हो पाया है. धोबई के पास मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं तो कांवरिया मार्ग में मवेशियों का बसेरा है.

गोगाचक धर्मशाला में नहीं लगा आरओ

कांवरिया पथ पर प्रशासनिक शिविर जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस शिविर और स्वास्थ्य कैंप का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि धोबई में टेंट सिटी का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. केवल जमीन की लेवलिंग की गयी है. एसडीओ ने बताया कि असरगंज क्षेत्र में टेंट सिटी का निर्माण अंतिम चरण में है. तारापुर और खैरा में में समय से पूर्व कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. वहीं गोगाचक धर्मशाला में पिछले वर्ष आरओ लगाने की बात कही गई थी, लेकिन अबतक आरओ नहीं लगाया गया है, जबकि धर्मशाला में बड़ी संख्या में कांवरिया विश्राम करते हैं और वहां शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. कांवरियों को बोतलबंद पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है.

कांवरिया मार्ग पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा, सावन माह में होगी परेशानी

असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज से देवघर जाने वाली मुख्य मार्ग का फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. मुंगेर जिला सीमा अंतर्गत मासूमगंज, लदौआ मोड़ एवं असरगंज मुख्य सड़क के दोनों किनारे फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. मुख्यत: असरगंज मुख्य मार्ग में बालू एवं गिट्टी बेचने वाले दुकानदार द्वारा मुख्य सड़क पर ही बालू एवं गिट्टी रखकर बेचा जा रहा है. वहीं लदौआ मोड़ सड़क से सटे लकड़ी एवं चाय दुकानदार एवं मासूमगंज बाजार में सब्जी, मिठाई व फल दुकानदार द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को सड़क का अतिक्रमण कर सजा रखा है. इससे श्रावणी मेले के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले कांवरिया वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में असरगंज सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि माइकिंग कर दुकानदारों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. यदि दुकानदार स्वत: अतिक्रमण नहीं हटाते हैं और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel