23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपटीशन में विभिन्न डिवीजन के 100 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

जमालपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट सभागार में रविवार को ईस्टर्न रेलवे के इंटर डिविजनल कल्चरल कंपटीशन का सेमीफाइनल संपन्न हो गया.

पूर्व रेलवे के इंटर डिविजनल कल्चरल कंपटीशन का सेमीफाइनल संपन्न, सीडब्ल्यूएम ने किया उद्घाटन

जमालपुर. जमालपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट सभागार में रविवार को ईस्टर्न रेलवे के इंटर डिविजनल कल्चरल कंपटीशन का सेमीफाइनल संपन्न हो गया. इसमें पूर्व रेलवे के विभिन्न डिवीजन के 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजक डिप्टी सीपीओ विजय कृष्ण राय थे. उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इन स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

सेमीफाइनल स्पर्धा में प्रतिभागियों में मालदा डिवीजन के 12, हावड़ा डिवीजन के 34, लिलुआ के 23 और कचरा पड़ा के 31 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अलग-अलग प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्पर्धा में अपनी प्रस्तुति दी. सेमीफाइनल में लाइट भोकल स्पर्धा में लिलुआ के सुदेशना मजूमदार व समृद्धि सरकार, कचरापाड़ा के सत्यधारा मजूमदार-इशिता भट्टाचार्य, हावड़ा के पायल पत्रों व सायतन दत्ता और मालदा डिवीजन की सुभदीप चौधरी ने परफॉर्मेंस दिया, जबकि लाइट क्लासिकल में लिलवा की समृद्धि सरकार व सुभाषित दास, कचरापड़ा का सतधारा मजूमदार व रानीता मंडल, मालदा की स्वामी ज्योति साहब और मालदा की सुभाजित पात्रा ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि वाद्य संगीत में लिलुआ की सुमन बेन, कचरापड़ा के स्वरूप बनर्जी व सतदीप मजूमदार और हावड़ा के तथागत विश्वास व अशोक कुमार दास ने अपना परफॉर्मेंस दिया. क्लासिकल नृत्य सालो में लिलुआ की आद्रिका मन्ना व अरुणिमा दास, कचरापारा के प्रणव कुमार व प्रतीति दास, हावड़ा के पालिका घोष व सोहनी सरकार तथा मालदा के शर्मिष्ठा हरिजन ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि फोक नृत्य ग्रुप में हावड़ा की डीसीए टीम, कचरापारा के वर्कशॉप कल्चरल एसोसिएशन तथा लिलवा का वर्कशॉप डांस टीम ने हिस्सा लिया, जबकि नाटक में वर्कशॉप संस्कृति चक्र लिलुआ, ओल्ड ड्रामा टीम कचरापाड़ा, डीसीए हावड़ा और संजीत कुमार मालदा की टीम ने हिस्सा लिया.

निर्णायक मंडली में ये थे शामिल

निर्णायक मंडली में रेल इंजन कारखाना जमालपुर के उपमुख्य यांत्रिक अभियंता निर्माण सौरभ कुमार, वर्क्स मैनेजर प्रोडक्शन रवि भूषण, डीएवी स्कूल जमालपुर की संगीत शिक्षिका अंजनी गुप्ता, डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर की संगीत शिक्षिका कुसुम दत्त और हेमंत झा शामिल थे. इससे पहले 11वीं क्लास की नरगिस और सृष्टि ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. मंच संचालन विजय कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर कल्याण निरीक्षक संजय झा, प्रहलाद राऊत, सुमन कुमार, अजय विश्वास, बृजमोहन, भानु पाठक सहित अन्य उपस्थित थे. बताया गया कि कार्यक्रम का फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल सियालदह में संपन्न होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel