संग्रामपुर. श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है. लेकिन कांवरियों की पैदल यात्रा प्रारंभ हो गयी है. गुरुवार को मनिया धर्मशाला में बेगूसराय जिले के विभिन्न गांवों से आये 400 कांवरियों का एक जत्था दोपहर में विश्राम के लिए रुका. यहां की व्यवस्था देख सभी खुश दिखे.
कांवरियों ने बताया कि मंगलवार को सुल्तानगंज से जल भरकर कांवर यात्रा शुरू की. यात्रा की शुरुआत होते ही मौसम सुहावना हो गया. इससे थकान महसूस नहीं हो रही है. यह समूह पिछले 25 वर्षों से लगातार बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने जा रहा है. कांवरियों ने मनिया धर्मशाला में प्रशासनिक स्तर पर की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की. इस बार धर्मशाला के छत पर पंडाल लगाया गया. जहां कांवरिया अपना भींगे हुए वस्त्र को सुखा रहे हैं और धर्मशाला में आराम भी कर रहे हैं. हालांकि कांवरियों ने कुछ कमियों की ओर भी ध्यान दिलाया. रंजय कुमार और सीटू कुमार ने बताया कि कई शौचालयों में रंग-रोगन तो कर दिया गया है. लेकिन जलापूर्ति अबतक बहाल नहीं की गयी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्रावणी मेला के प्रारंभ होने तक सभी सुविधाएं दुरूस्त कर दी जायेगी. इधर प्रशासन कच्ची कांवरिया पथ में शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से कर रहा है.कांवरिया पथ किनारे लगे चापानल से निकल रहा गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी
असरगंज. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया शिवभक्तों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी की ओर से चापानल एवं वाटर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है. जबकि मुंगेर जिला सीमा अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ कमराय, सादपुर एवं चाफा में लगे चापानल से गंदा एवं दुर्गंधयुक्त पानी निकल रहा है, जो कांवरियों के पीने योग्य नहीं है. ऐसे में कांवरिया शिभक्तों को बोतल बंद पानी के भरोसे रहना पड़ेगा. इधर संवेदक की ओर से चापानल की रंगाई पुताई एवं मरम्मति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. पीएचईडी की कनीय अभियंता खुशबू रानी ने बताया कि असरगंज प्रखंड में पड़ने वाले सभी 20 चापानलों की मरम्मत करा दी गयी है.कांवरिया पथ में रोशनी के लिए लगाये गये तार को चोरों ने काटा
असरगंज. असरगंज के कच्ची कांवरिया पथ में रोशनी के लिए ट्यूब लाइट लगाने का कार्य जारी है, ताकि शिवभक्तों को रात में पैदल यात्रा करने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने पटना के न्यू भारतीय सामियाना टेंट संवेदक द्वारा कच्ची कांवरिया पथ में ट्यूबलाइट लगाने के लिए चाफा गांव के समीप लगभग 400 से 500 मीटर तक तार बिछवाया. लेकिन असामाजिक तत्वों ने बिछाये गये तार को काट लिया. इस संबंध में संवेदक मो इकबाल ने बताया कि बिजली ऑपरेटर द्वारा कांवरिया पथ में ट्यूबलाइट लगाने के लिए तार खींचा गया था. जिसकी दिन में ही असामाजिक तत्वों द्वारा काट कर चोरी कर ली गयी. इसकी शिकायत एसडीओ से की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है