23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायियों से रंगदारी के विरोध में बंद रही दुकानें, सड़क पर किया आगजनी

नयागांव बाजार पहुंचा और आधे दर्जन दुकानदारों से रंगदारी की मांग की.

– मंगेर शहर के वासुदेवपुर नयागांव में अपराधियों ने व्यवसायियों से मांगा रंगदारी

मुंगेर

मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में गुरुवार की शाम एक अपराधी ने स्थानीय दुकानदारों से रंगदारी की मांग की और धमकी दिया कि रंगदारी नहीं मिली तो बच्चों को अगवा कर लेंगे. शुक्रवार की सुबह दुकानदारों ने रंगदारी के विरोध और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न सिर्फ नयागांव बाजार को बंद रखा, बल्कि टॉयर जला कर सड़क पर विरोध दर्ज कराया. बाद में व्यवसासियों का शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा का गुहार लगाया.

बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अपराधी चिंटू कुमार यादव अपने साथियों के साथ हथियार से लैस होकर नयागांव बाजार पहुंचा और आधे दर्जन दुकानदारों से रंगदारी की मांग की. किसी दुकानदार से 50 हजार तो किसी से छह हजार रुपया प्रति दुकान प्रति महीना डिमांड किया. धमकी दिया कि रंगदारी का रुपया नहीं पहुंचाया तो तुम्हारा बच्चा जब स्कूल जायेंगा तो उसे अगवा कर लेंगे. अपराधी की धमकी के बाद स्थानीय दुकानदार व उसके परिवार दहशत में आ गये और दुकान को तत्काल बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित व्यवसासियों ने वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकायत किया. जिसमें स्थानीय व्यवसायी शुभम कुमार, मनोज कुमार, शिवजी प्रसाद साह, मुकुल शाह, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, दयानंद शाह, संजय शाह शामिल है.

स्थानीय बाजार बंद, सड़क जाम कर जलाया टायर

अपराधी की धमकी के बाद नयागांव बाजार के व्यवसायी व स्थानीय लोग गोलबंद हो गये. रंगदारी के विरोध में व्यवसायियों ने शुक्रवार को जहां नयागांव बाजार को बंद रखा. वहीं सड़क जाम कर टॉयर जला कर विरोध दर्ज कराया. आक्रोशित दुकानदार अपराधी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची और प्रदर्शनकारी दुकानदारों को समझा-बुझा कर जाम हटाने व दुकान खुलवाने का प्रयास किया. बाद में एसडीपीओ सदर अभिषेक पहुंचे और दुकानदारों को आश्वस्त किया कि अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. आपलोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

कहते हैं एसडीपीओ सदर

एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है. एक युवक जो कांड का आरोपी है वह शंकरपुर का रहने वाला है. जो कई दुकान पर जाकर पैसे रंगदारी के तौर पर धमका कर मांगा है. मामले की जांच की गयी, सीसीटीवी फुटेज में वह दिख रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel