– महिला पुलिस की रहेगी तैनाती, सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से होगी कच्ची कांवरिया पथ की निगरानी
– कांवरिया पथ में बनाये गये 27 आउट पोस्ट, ट्रैफिक को लेकर किया गया विशेष व्यवस्थामुंगेर
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मुंगेर जिला की सीमा में पड़ने वाले 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एक ओर जहां 27 अस्थाई पुलिस आउट पोस्ट खोला गया है. वहीं 700 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. जबकि कांवरियों के सुगम यातायात को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के अलावे स्थानीय थाना के जवानों को लगाया गया है. कच्ची कांवरियां पथ में एक ओर जहां घुड़सवार दस्ता की टीम निगरानी करेंगी. वहीं तीसरी आंख यानी सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गयी है.सुरक्षा में लगाये गये 700 से अधिक पुलिसकर्मी, 7 डीएसपी करेंगे मॉनेटरिंग
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर जिला के 26 किलोमीटर क्षेत्र कच्ची कांवरिया पथ के साथ ही मुंगेर जिले में कावंरियों के आने वाले मार्ग में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे लेकर 27 स्थानों पर अस्थाई पुलिस आउट पोस्ट खोला गया है. जहां 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती रहेंगी. एक दूसरे आउट पोस्ट से संपर्क करने के लिए वायरलेस सेट लगाये गये है. श्रावणी मेला सुरक्षा ड्यूटी में 200 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जबकि 400 पुलिस जवानों को लगाया गया. 100 पुलिस पदाधिकारी एवं 3 कंपनी बीसैप मुख्यालय स्तर से जिला को उपलब्ध कराया गया है. जबकि एक घुड़सवार दस्ता की टीम मुख्यालय से उपलब्ध कराया गया है. जो लगातार कच्ची कांवरिया पथ पर नगरानी करेंगी. 150 महिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. सादे लिवास और कांवरियों की वेष-भूषा में भी पुलिसकर्मी रहेंगे. जो असमाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी. उन्होंने बताया कि 7 डीएसपी को भी मेला ड्यूटी में लगाया गया. प्रतिदिन एक डीएसपी मेला ड्यूटी में तैनात सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. कच्ची कांवरिया पथ पर जहां 24 घंटे पुलिस की मुवमेंट रहेंगी. वहीं सड़कों पर विशेष गश्ती दल 24 घंटे गश्ती करती रहेंगी. मोटर साइकिल से भी पुलिस टीम गश्त लगायेंगी.सुगम यातायात को लेकर ट्रैफिक पुलिस की रहेगी तैनाती
एसपी ने बताया कि मुंगेर जिले में तीन सीमा क्षेत्रों में कांवरिया वाहन दूसरे जिले व राज्यों से प्रवेश कर सुलतानगंज जाते हैं. कांवरिया वाहन के सुगम यातायात को लेकर ठोस ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. बरियारपुर में बादशाही पुल का निर्माण हो रहा है. जिसको देखते हुए वहां पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. जबकि बरियारपुर थाना की पुलिस भी वहां तैनात रहेंगी. जिसका काम वहां पर जाम नहीं लगने देना होगा. इसके अलावे जमुई की तरफ से आने वाले वाहनों के सुगम यातायात बनाये रखने के लिए गंगटा-संग्रामपुर-तारापुर मार्ग में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. जिले में कांवरिया व कांवरिया वाहनों को सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष व्यवस्था की गयी है. बताया गया कि कांवरिया मार्ग में सीसीटीवी व ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है