अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय के विद्यार्थियों ने समाहरणालय पहुंच डीएम से लगायी गुहार मुंगेर. सर, हमारे विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. जिसके कारण हम छात्र-छात्राओं की कक्षावार पढ़ाई बाधित हो रही है. पढ़ाई के अभाव में पाठ्यक्रम को भी ससमय पूर्ण नहीं कर पा रहे. हम सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जाए. ये बातें शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय, पूरबसराय के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पहुंच कर जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकर से मुलाकात कर कही. डीएम ने बच्चों से पठन-पाठन से संबंधित प्रश्नोत्तर भी किया. जिसका बच्चों ने समुचित जवाब दिया. उन्होंने बच्चों के आई-क्यू टेस्ट को सराहनीय बताते हुए उन सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कई बच्चों से जब यह पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनेंगे, इस पर कोई डीएम बनेंगे, तो कोई देश की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देंने की बात कही. किसी ने डाक्टर बनने की इच्छा जताई तो कोई फुटबाॅलर बन कर देश के लिए खेलने की बात कही. डीएम ने तत्काल डीईओ को बुलाकर विद्यालय में नियमानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने तथा विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया. डीईओ ने बताया कि प्रतिनियुक्ति के लिए साॅफ्टवेयर पर कार्य चल रहा है. शीघ्र ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है