Bihar News: मुंगेर की कोतवाली थाना पुलिस ने किला परिसर में गुरुवार को छापेमारी करके एक स्कॉर्पियों से 26 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में चालक सहित तस्कर को गिरफ्तार किया. जो पटना जिला के मोकामा ट्रेन से उतर कर स्कॉर्पियों से शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रहा था.
किला परिसर में डिलीवरी देने आया, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियों वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर तस्कर किला परिसर में डिलीवरी देने आ रहा है. स्कॉपियों पर राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ है. पुलिस ने तत्काल पोलो मैदान के समीप जाल बिछाया और एक पार्टी विशेष का झंडा लगे स्कॉर्पियों को रोक कर गाड़ी की तालाशी ली. जिससे 750 एएल का सिग्नेचर का 6 बोतल, 750 एमएल का रॉयल स्टेग का 10 बोतल, 750 एमएल का अफसर च्वाईस का 6 बोतल व 375 एमएल का 6 बोतल और 375 एमएल का आफ्टर डार्क का 6 बोतल शराब जब्त किया.
ALSO READ: पटना में मासूम भाई-बहन को घर में घुसकर जिंदा जलाया! अंश और अंजलि की मौत पर कटा बवाल
हरियाणा से ट्रेन के जरिए लायी गयी थी शराब की खेप
पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक गांव निवासी तस्कर नीतीश कुमार और उसी गांव के स्कॉर्पियो चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में तस्कर नीतीश कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से शराब की खेप लेकर मोकामा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा और पूर्व से वहां खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पर शराब लाद कर फुलमलिक जा रहा था. पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियों वाहन मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह का है. वह उस वाहन के चालक के रूप में काम करता है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि 26 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर व चालक को गिरफ्तार किया गया. जो फुलमलिक गांव का रहने वाला है. पुलिस ने संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.