24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munger News: मां मैं जा रहा हूं कहकर बेटे ने श्रीकृष्ण सेतु से गंगा में लगा दी छलांग, मचा हाहाकार

Munger News: राजू राम का 26 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार मंगलवार को मजदूरी करने के लिए घर से निकला. वह राजमिस्त्री के साथ काम करता था. मंगलवार की दोपहर वह श्रीकृष्ण सेतु पर गया और पिलर संख्या-10 और 11 के बीच से गंगा में छलांग लगा दी.

Munger News: मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी 26 वर्षीय युवक धीरज कुमार ने मंगलवार को पहले मां को फोन कर कहा कि मैं जा रहा हूं, पुल से गंगा में कूद कर जान देने. जब तक परिजन श्रीकृष्ण सेतु पर पहुंचते, उससे पहले ही युवक गंगा में छलांग लगा चुका था. वह पिछले कई दिनों से मजदूरी नहीं मिलने और घर की बदहाल आर्थिक स्थिति के कारण परेशान था. सूचना मिलते ही गोताखोर की टीम वोट लेकर गंगा में उसे ढूढ़ने लगी. जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बुधवार को फिर होगी खोजबीन

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दी. एसडीओ के निर्देश पर पांच सदस्यीय गोताखोर की टीम मोटर वोट के साथ गंगा में उसे ढूंढने के लिए उतर गयी. देर शाम तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिली. बुधवार सुबह फिर से गोताखोर द्वारा डूबे युवक की खोजबीन करने गंगा में उतरेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक की मां सीता देवी, पिता राजू राम सहित अन्य परिजन श्रीकृष्ण सेतु के नीचे बने गाइड बांध के समीप पहुंच गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. रोती-बिलखती मां ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर में फोन कर बेटे ने उससे कहा कि मैं जा रहा हूं, पुल से गंगा में कूदकर जान देने. हमलोग तुरंत श्रीकृष्ण सेतु पर पहुंचे. लेकिन मेरा बेटा कहीं नहीं दिखा.

क्या बोले SDO सदर

एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोरों की टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए लगा दिया गया. टीम लगातार गंगा में स्पीड मोटर वोट के सहारे गंगा में डूबे युवक की खोज में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें: संघर्ष की कहानी: झाड़ू-पोछा करने वाली मां की बेटी बनी जिला टॉपर, चार साल की थी तब पिता का हो गया था निधन

CBI के रडार पर NHAI के कई और अधिकारी, डाक्यूमेंट्स से मिले अहम सुराग

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel