जमालपुर.
रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल की पहल पर रेलवे कॉलोनी की साफ सफाई को लेकर विशेष अभियान आरंभ किया गया. बताया जाता है कि रेल कॉलोनी में झाड़ बढ़ जाने के कारण वहां रहने वाले रेल कर्मियों और उनके परिजनों के बीच असुरक्षा की भावना बन गई थी. जिसको लेकर कॉलोनी के मेंटेनेंस से जुड़े अधिकारियों के साथ पत्राचार भी किया गया था. इसको देखते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक ने सभी संबंधित कर्मचारियों एवं संवेदको को मानसून के पहले तक सभी रेलवे कॉलोनी की विशेष साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके आलोक में सफाई कार्य आरंभ भी हुआ. जिसको देखते हुए रेल कर्मियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. कुछ लोगों ने बताया कि झाड़ की सफाई के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी के नाले की भी पूरी सफाई की आवश्यकता है, ताकि बारिश के मौसम में बारिश का पानी ओवर फ्लो न हो सके, क्योंकि ऐसा होने से रेल कर्मियों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्वार्टर में रहने वालों ने संबंधित अधिकारियों से रेलवे कॉलोनी के स्ट्रीट लाइट और चौक चौराहे पर लगाए गए बड़े लाइट को दुरुस्त करने के भी मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है