24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरमसिया जंगल में भटके युवकों को एसटीएफ ने खोजा

वाटर फॉल देखने गये थे तीन युवक

मुंगेर. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बरमसिया पहाड़ी जंगल में वाटर फॉल देखने गये तीन युवक रास्ता भटक गये. परिजनों की शिकायत पर लड़ैयाटांड थाना पुलिस ने एसटीएफ से तीनों युवकों सकुशल बरामदगी के लिए सहयोग मांगा. रविवार की देर रात एसटीएफ ने तीनों की जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. लड़कों के सकुशल देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कपिलदेव दास का 21 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, विनोद कुमार दास का 25 वर्षीय पुत्र अक्षय आदर्श और सफियासराय थाना क्षेत्र के हलिमपुर निवासी पप्पू गोस्वामी का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार रविवार की सुबह बरमसिया वाटर फॉल देखने के लिए गये थे. वापस लौटने के क्रम में तीनों जंगल में रास्ता भटक गये. जब शाम तक तीनों युवक घर नहीं पहुंचे तो तीनों के परिजनों परेशान हो गये और लड़ैयाटांड थाना पुलिस को रविवार की रात करीब 8 बजे कॉल कर तीनों के बारे में बताया. इसके बाद लड़ैयाटांड थाना पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. दसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा बरमसिया जंगल में स्थानीय थाना के साथ रविवार की रात संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. रात लगभग 11 बजे पुलिस टीम पहाड़ पर चढ़ाई की और सोमवार की अहले सुबह तीनो लड़कों जंगल से सकुशल बरामद किया. सोमवार की सुबह 6 बजे टीम तीनों के साथ पहाड़ से नीचे उतरी और तीनों को उनके परिजनों के समक्ष स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया. किसी अनिष्ट की आशंका से ग्रसित परिजनों में इनको देख कर खुशी की लहर दौड़ गयी. विदित हो तीन में एक पीएनबी बैंक खड़गपुर में कार्यरत है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु भास्कर ने बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे कॉल कर तीन युवकों के परिजनों ने बताया कि बरमसिया वाटर फॉल देखने गया तीनों लड़के लौट कर घर नहीं आये. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ के सहयोग से तीनों लड़कों को ढूंढ़ कर निकाला गया. सोमवार को तीनों लड़कों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel