बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव निवासी जवाहर लाल के घर में चोरों ने बुधवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से जेवर, नगदी समेत पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस मामले में जवाहर की पत्नी नमिता कुमारी ने बरियारपुर थाना में शिकायत की है. वहीं बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार गांधीपुर निवासी जवाहर लाल की पत्नी नमिता कुमारी अपनी बीमार मां को देखने के लिए लखीसराय जिले के पहाड़पुर गांव गई हुई थी. घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. नमिता ने बताया कि इसकी जानकारी तब मिली जब गांधीपुर स्थित मेरे घर पर सुबह छह बजे काम करने वाली आई तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. तब उसने फोन से घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात में सीलिंग पंखा चलाकर चोरों ने अलमीरा का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सारे जेवरात व 20 हजार रुपया नगद चुरा लिया. चोरों ने सोने का ताबीज, तीन जोड़ी चांदी का पायल, सोना-चांदी की अंगूठी, चांदी का ग्लास सहित दस्तावेज व लगभग पांच लाख रुपये की संपतति चोरी कर ली. इस मामले में नमिता ने बरियारपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. इधर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है