मुंगेर. बीआर महिला कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को कॉलेज स्तर पर शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो एसके त्रिगुण थे. संचालन विभागाध्यक्ष डॉ शोभा राज ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक छात्रा को सबसे पहले अपने जीवन का लक्ष्य तय करना चाहिए, फिर उसी अनुरूप पढ़ाई और तैयारी करनी चाहिए. मनुष्य समान रूप से जन्म लेता है, लेकिन सफलता उसकी प्रतिभा को तराशने की क्षमता पर निर्भर करती है. उन्होंने जीव विज्ञान के माध्यम से समझाया कि हर संतान को अपनी मां से शक्ति प्राप्त होती है, इसीलिए लड़कियों को कभी भी आत्मग्लानि या हीन भावना का शिकार नहीं होना चाहिए. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अभय कुमार ने छात्राओं को सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों से जूझते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि जो संघर्ष करता है, वही इतिहास बनाता है. जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष ने कहा कि वे भी इसी कॉलेज की छात्रा रही हैं. बीएचयू से पीएचडी कर आज यहीं सहायक प्राध्यापक हैं. अगर वे कर सकती हैं तो आप भी कर सकती हैं. इसके लिए लक्ष्य के प्रति समर्पण जरूरी है. डॉ. वंदना कुमारी ने कहा कि जीवन के लक्ष्य को हमें हमेशा आत्मसात करना चाहिए. मौके पर डॉ. रामरेखा कुमार, डॉ. प्रभात कुमार, गौरी शंकर पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है