23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महासम्मेलन में शामिल होने आज पटना रवाना होंगे सुढ़ी समाज

आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संघ का महासम्मेलन होगा.

महासम्मेलन की सफलता को लेकर अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संघ की बैठक हवेली खड़गपुर. आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संघ का महासम्मेलन होगा. महासम्मेलन में अधिक से अधिक सूढ़ी समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को नगर के मारवाड़ी टोला में खड़गपुर इकाई के संयोजक संजीव कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक सह कार्यकारिणी की आयोजित की गयी. संयोजक ने कहा कि सूढ़ी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने तथा राजनीतिक भागीदारी की मांग को लेकर सबसे बड़ा सम्मेलन पटना के बापू सभागार में होने जा रहा है. इस सम्मेलन में खड़गपुर क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के अलावे खाजेचक, दशरथपुर, गंगटी गायघाट, परेडिया, मुजफ्फरगंज सहित अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में सूढ़ी समाज के लोग शनिवार की देर शाम पटना के लिए बस एवं ट्रेन से रवाना होंगे. सह संयोजक अजीत कुमार साह ने कहा कि महासम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह है. कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य मनुजेंद्र कुमार मंटू ने आह्वान किया कि महासम्मेलन की सफलता में एक-एक कड़ी महत्वपूर्ण है. स्मिता देवी एवं सुजाता साहा ने कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी रहेगी. इसके लिए महिलाओं को जागरूक किया गया है. मौके पर अरुण कुमार साह, सह संयोजक अरविंद कुमार, राहुल कुमार, शिव कुमार, लक्ष्मण कुमार साह, कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार सहित संघ के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel