मुंगेर.
सदर प्रखंड के बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में रविंद्र प्रसाद सिंह मुंगेर जिला फुटबॉल लीग मैच का रविवार को शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन मैच पिछले साल की विजेता शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा बनाम सुजावलपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. जिसमें सुजावलपुर की टीम 1-0 से विजयी रही. एसबीआई रिजनल ऑफिस के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने लीग का उद्घाटन फीता काट कर किया और मैदान जाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. धरहरा टीम अपने विजेता के अंदाज में खेलना शुरू, लेकिन सुजावलपुर टीम के गोलकीपर उनके सारे प्रयास को असफल कर दिया. पहले हाफ का खेल गोल रहित बराबरी रहा. दूसरे हाफ में सुजावलपुर टीम अपनी खेल पद्धति चेंज कर खेलने आरंभ किया और खेल के 56 में मिनट में मो शादाब ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दिया. धरहरा टीम ने गोल बराबरी करने का कई प्रयास किया, लेकिन उसको सफलता नहीं मिली. इस तरह सुजावलपुर की टीम 1-0 से मैच जीत लिया. सुजावलपुर के मो साहब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में सुधांशु कुमार, शुभम कुमार, मो सलाम और अजय कुमार शामिल थे. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को शीतलपुर मैदान में नेहरू क्लब सीताकुंड बनाम चक दे बी टीम के बीच मैच खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच पीर पहाड़ मैदान में शीतलपुर क्लब और किसान क्लब वरदह के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है