23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीन डे पर बच्चों व उसकी सुपर मॉम ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

कोलिंस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे जमालपुर कॉलिंग्स इंटरनेशनल स्कूल, जमालपुर में गुरुवार को बच्चों और उनकी सुपर मॉम ने बड़े उत्साह के ग्रीन डे मनाया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य राकेश कुमार सिंह एवं एडमिनिस्ट्रेटर सूरज जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों और उनकी माता द्वारा संयुक्त रूप से की गई गतिविधियां थी. जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया. बच्चों ने छोटे-छोटे गमले में पौधे लगाए और उन्हें पानी से सींचा जो भविष्य में एक हरे भरे संसार की उम्मीद को जगाता है. कार्यक्रम का आयोजन जिस हाॅल में किया गया था उसे हरे रंग से जुड़ी वस्तुओं से सजाया गया था. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बच्चों ने ड्रामा के माध्यम से एक पेड़ और लकड़हारे के संवाद को प्रदर्शित कर पर्यावरण के महत्व को समझाया. वहीं बच्चों की सुपर मॉम के लिए म्यूजिकल चेयर कंपटीशन का आयोजन किया गया था. प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर रंग हमें पैरों पौधों और हरियाली की याद दिलाता है, जो हमारे पर्यावरण को सुंदरता और शुद्ध वायु देते हैं. बच्चों को कम उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बच्चों स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 30 से अधिक कंप्यूटर वाली लैब की व्यवस्था की गई है. मौके पर प्रज्ञा कुमारी, चांदनी, पढ़ना कुमार, तानिया, मेधा और अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel