22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले पांच दिन बढ़ेगा तापमान का पारा, उच्च प्राथमिकता पर करें गेहूं कटनी

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन तापमान के पारे में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी होगी.

मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी किया एडवाइजरी

मुंगेर

जिले में मौसम का मिजाज अब तीखा होने लगा है. अगले पांच दिन जिले में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में अप्रैल माह के आरंभ में ही लोगों को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. इस बीच मौसम के बढ़ते पारे को लेकर मौसम विभाग ने भी किसानों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें गेहूं की कटनी को उच्च प्राथमिकता पर पूरा करने तथा गरमा मुंग तथा उरद की बुधाई 10 अप्रैल से पहले संपन्न करने की सलाह दी गयी है.

अगले पांच दिन बढ़ेगा तापमान का पारा

वैसे तो मार्च माह में होली के बाद से ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं अप्रैल के आरंभ के साथ तापमान का पारा भी बढ़ने लगा है. जिसके कारण अभी से ही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन तापमान के पारे में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी होगी. मौमस विभाग के अनुसार 1 से 6 अप्रैल के बीच मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. वहीं इस अवधि में 5 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. जिससे गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेगी.

उच्च प्राथमिकता पर करें गेहूं कटनी

मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि पूर्वानुमानित अविध में मौसम के शुष्क रहने की संभावना को देखते गेहूं की कटनी के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर संपन्न करें तथा सरसों, मसूर, चना फसलों की दौनी एवं दानों को सुखाकर भंडारित करें. वहीं गरमा मूंग तथा उरद की बुआई प्राथमिकता देकर 10 अप्रैल से पहले संपन्न करें. बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट की निगरानी करें. कीट प्रकोप दिखाई देने पर सर्वप्रथम कीट से क्षतिग्रस्त तना एवं फलों की तुराई कर नष्ट कर दें एवं उसके बाद स्पीनेसेड 48 ईसी/1 मिली प्रति 4 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. उन्होंने कहा कि आम में मटर के दाने के बराबर की अवस्था हो गयी है. मदर के दानें के बराबर फल हो जाने के बाद इमिडाक्लोरप्रीड दवा का छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel