24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही : मेडिकल जांच कराने पहुंचा अभियुक्त हथकड़ी से हाथ निकाल हुआ फरार

मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल आ रहा एक अभियुक्त ई-रिक्शा पर से हथकड़ी से हाथ निकाल कर शनिवार को फरार हो गया.

एक मात्र बुजुर्ग होमगार्ड जवान के साथ युवा अभियुक्त को थाने से उपस्थापन के लिए भेजा गया था न्यायालय

मुंगेर. मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल आ रहा एक अभियुक्त ई-रिक्शा पर से हथकड़ी से हाथ निकाल कर शनिवार को फरार हो गया. बुजुर्ग होमगार्ड सिपाही और ई-रिक्शा चालक ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन अभियुक्त लालदरवाजा की ओर भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर फाड़ी समीप निवासी विजय मंडल के पुत्र सौरभ कुमार के खिलाफ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट (एनबीडब्ल्यू) निर्गत किया गया, जिसके बाद कासिम बाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियुक्त सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. शनिवार को न्यायालय में उपस्थापन कराने के लिए थाने से अभियुक्त को भेजा गया. यहीं पर थाना स्तर से लापरवाही शुरू हो गयी. थाने से एक बुजुर्ग होमगार्ड सिपाही के साथ अभियुक्त को भेज दिया. उक्त होमगार्ड सिपाही को मुंशी ने 100 रुपये दिये और अभियुक्त को हथकड़ी लगा कर उसे सौंपते हुए कहा कि ई-रिक्शा से आप इसे ले जाकर सदर अस्पताल में पहले मेडिकल चेकअप करवा लें और वहां से उसे न्यायालय में उपस्थापन करवा दें. होमगार्ड सिपाही सदानंद सिंह अभियुक्त को हथकड़ी लगा कर टोटो पर बैठ कर मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल के लिए निकला. सदर अस्पताल गेट के समीप जब ब्रेकर पर टोटो पहुंचा तो सिपाही टोटो से उतर कर रुपये खुदरा कराने दवा दुकान पर गया. इतने में अभियुक्त सौरभ ने हथकड़ी से हाथ निकला और टोटो से कूद कर भागने लगा. होमगार्ड सिपाही शोर मचाते हुए अभियुक्त के पीछे दौड़ा, लेकिन अभियुक्त को पुलिसकर्मी पकड़ नहीं पाया. कुछ दूर पुलिसकर्मी ने टोटो से भी उसका पीछा किया, लेकिन अभियुक्त लालदरवाजा मुहल्ले की ओर भागने में सफल रहा. अब सवाल उठता है कि एक बुजुर्ग सिपाही के साथ कैसे एक युवा अभियुक्त को मेडिकल जांच करा कर न्यायालय में उपस्थापन कराने के लिए भेज दिया गया, जो थाना स्तर पर बरती गयी घोर लापरवाही का नतीजा था. पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त का फरार होना घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता का परिणाम है. इसको लेकर मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. फरार अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है.

सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel