22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ की जांच में मिली कमियों को शीघ्र दूर करें संबंधित पदाधिकारी : आयुक्त

रंग-रोगन किया गया है, परंतु 40 प्रतिशत जगहों पर साफ-सफाई की आवश्यकता है.

मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कांवरिया पथ का दो सदस्यीय टीम ने जांच किया. जिसके रिपोर्ट में साफ-सफाई की कमियों को दर्शाया गया है, जबकि कई कमियों को रेखांकित किया गया है. इसलिए संबंधित पदाधिकारी इन कमियों को शीघ्र दूर करें, ताकि कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो. . उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराये जानेवाली सुविधाओं की स्थलीय जांच दो सदस्यीय टीम से सोमवार को कराया गया. टीम ने अपनी रिपोर्ट में प्राथमिक विद्यालय कमराय स्थल पर पीएचइडी द्वारा संचालित शौचालय, स्नानागार एवं पीने का पानी की व्यवस्था की जांच की. स्थल पर साफ-सफाई की कमी तथा विद्युत कनेक्शन नहीं पाया गया. जांच में श्रावणी मेला पथ पर कुल 38 जगह पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है. रंग-रोगन किया गया है, परंतु 40 प्रतिशत जगहों पर साफ-सफाई की आवश्यकता है. साथ ही कुछ जगहों पर पीने के पानी की व्यवस्था के लिए लगे हुए नल में टोटी की आवश्यकता है. कांवरिया धर्मशाला तारापुर में भी साफ-सफाई की कमी मिली. जबकि धर्मशाला के सामने बिछे हुए बालू को समतलीकरण करने की जरूरत है. सरकारी रैन शैल्टर मौजमा ग्राम मड़वा तारापुर (पर्यटन विभाग द्वारा संचालित) तारापुर मे साफ-सफाई की कमी देखी गयी. पीएचइडी द्वारा संचालित शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था है, परंतु स्टार्टर नहीं रहने के कारण संचालित मशीन चालू नहीं है. साथ ही पीने के पानी के नल में टोटी नहीं थी. खैरा एवं धोबई में टेंट सिटी बनाया जा रहा है. खैरा में स्ट्रेक्चर खड़ा है तथा फिनीशिंग कार्य प्रगति पर पायी गयी. जबकि धोबई में स्ट्रेक्चर खड़ा किया जा रहा है. यहां पीएचइडी द्वारा संचालित शौचालय एवं स्नानागार में साफ-सफाई की आवश्यकता तथा पेयजल के लिए लगे नल में टोटी की आवश्यकता दर्शाया गया है. श्रावणी मेला स्थल पर जगह-जगह इलेक्ट्रिीसिटी से संबंधित कार्य प्रगति पर पाए गए, परन्तु लूज तारों को सुरक्षात्मक दृष्टि से जांच किये जाने की बात टीम द्वारा बात कहीं गयी. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी से कहा कि 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है. इसलिए 9 जुलाई तक जांच में मिली कमियों को शत-प्रतिशत दूर कर लिया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel