मुंगेर. मुंगेर नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर कोतवाली थाना के सामने स्थित राजा बाजार मार्केट के स्टॉल धारक एवं पैसेज धारकों को जर्जर हो चुके भवन के कारण स्टॉल एवं पैसेज खाली करने का नोटिस दिया है. निगम के उप-नगर आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में इन लोगों को तत्काल खाली करने को कहा है. विदित हो कि दो माह पूर्व भी निगम द्वारा नोटिस जारी कर खाली करने को कहा गया था, लेकिन अब तक कोई भी व्यवसायियों ने खाली नहीं किया है. नगर निगम के अधीन संचालित राजा बाजार सब्जी जर्जर और जानलेवा हो चुका है. जर्जर भवन के कारण कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है और जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती है. नगर निगम प्रशासन की ओर से 24 अप्रैल 2025 को एक नोटिस राजा बाजार के स्टॉल पर चिपकाया गया था कि राजा बाजार मंडी का भवन पूरी तरह से जर्जर है. इसलिए इस भवन को तोड़ कर नया बहुमंजिला इमारत बना कर बाजार बनाया जायेगा. इसलिए सभी त्वरित इस भवन को खाली कर दें, लेकिन इसका कोई असर यहां कारोबार करने वाले व्यवसायियों पर नहीं पड़ा. पुन: दूसरी बार नोटिस दिया गया है. विदित हो कि राजा बाजार में सामने से 17 स्टॉल है, जबकि अंदर में 100 से अधिक पैसेज बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है