हवेली खड़गपुर/ तारापुर. सावन माह के तीसरी सोमवारी पर खड़गपुर एवं तारापुर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मूसलाधार बारिश के बीच श्रद्धालु शिवालय पहुंचे और हर-हर महादेव, ऊॅं नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. पवित्र सावन माह के तीसरी सोमवारी पर नगर के पवित्र ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर पंचबदन शिव मंदिर में श्रद्धालु और शिवभक्तों का आस्था और धार्मिक उत्साह परवान पर दिखा. अहले सुबह से ही हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बावजूद शिवभक्तों की भक्ति का सैलाब पंचमुखी नाथ पर जलाभिषेक को उमड़ता रहा. प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर, लोहची, बहिरा, अग्रहन, शामपुर, बागेश्वरी, मंझगांय, लडुई, खंडबिहारी, धपरी, लक्ष्मीपुर, झील स्थित शिवालय, ब्लॉक शिव मंदिर, थाना शिवालय, राजगंज, केशरवानी ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वहीं देर शाम भक्ति भजन से पूरा चप्पा-चप्पा पुलकित नजर आया. पंचबदन शिव मंदिर के पुजारी सुधीर बाबा, करण बाबा, विकास बाबा, चंदन बाबा ने बताया कि तीसरे सोमवार पर लगातार हो रही बारिश के बावजूद लगभग 20 से 25 हजार शिवभक्तों ने बाबा पंचमुखी नाथ पर जलार्पण किया.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार,
तीसरी सोमवारी पर तारापुर के बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव, बाबा तारेश्वर नाथ महादेव मंदिर उल्टा स्थान तारापुर, बाबा बिर्नाेधानाथ महादेव मंदिर माधोडीह, शिव मंदिर बेलबिहमा, देवगांव, स्वर्णडीहा, धौनी ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ पड़ी. बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव में श्रद्धालु पुष्प, अक्षत, चंदन, गंगा जल, धूप, दीप, दूध, भांग, धतूरा से सजे पूजा के डलिया को लेकर मंदिर परिसर पहुंचे और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव, ऊॅं नमः शिवाय के मंत्रोच्चारण से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इधर शिवलिंग पर विधिवत पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा के प्रिय सवारी नंदी के कान में अपनी मंगलकामना हेतु बाबा तक संदेश पहुंचाने की विनती की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है