बरियारपुर.
बाढ के पानी के दबाव के कारण रविवार की सुबह उभ्भी नदी पर बन रहे निर्माणाधीन बादशाही पुल का डायवर्सन धंस गया. जिसके कारण मुंगेर-बरियारपुर एनएच-80 का सड़क संपर्क भंग हो गया है और वाहनों का परिचालन नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ से कराया जा रहा है. हालांकि शाम में डायवर्सन को मजबूत कर उस पर छोटे वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. बताया जाता है कि बरियारपुर में एनएच-80 को जोड़ने वाली बादशाही पुल को तोड़कर बनाए जा रहे नए पुल के बगल में वाहनों के आवागमन को लेकर मिट्टी का डायवर्सन बनाया गया है. जिससे अंदर से पानी की निकासी के लिए 4 फीट चौड़ी पाइप लगायी गयी है. जब बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ा तो पाइप से पानी की निकासी मुश्किल होने लगा और रविवार की सुबह करीब 8 बजे डायवर्स धंस गया. सूचना मिलते ही बीडीओ स्वेता कुमारी थाना पुलिस के साथ वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इधर डायवर्सन धंसने से मुंगेर-बरियारपुर का एनएच-80 से सड़क संपर्क भंग हो गया. धंसे डायवर्सन पर खतरे को देखते हुए वाहनों का परिचालन बंद करवा दिया गया. जिसके कारण दिन भर वाहनों का परिचालन नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ से कराया गया. लेकिन रविवार की शाम एनएच-80 के अभियंताओं की टीम की देखरेख में निर्माण एजेंसी द्वारा डायवर्सन को मजबूत किया गया. जिसके कारण शाम में ऑटो व टोटो तथा कार का परिचालन डायवर्सन होकर शुरू हो गया. हालांकि बड़े वाहनों का परिचालन देर शाम तक मस्जिद मोड़ होकर होता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है