मुंगेर/ टेटियाबंबर. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने बंशीपुर दास टोला में विद्यालय खोलने एवं बनहरा पंचायत के मथुरा गांव में नाला निर्माण कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. वे बुधवार को टेटियाबंबर प्रखंड कार्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना को एक स्वर से पारित किया गया. अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
डेढ़ साल से पानी से वंचित हैं ग्रामीण
उप प्रमुख शशिभूषण सिंह ने विद्युत ट्रांसफार्मर में स्विच लगाने का मुद्दा उठाया. पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह निराला ने कहा कि राजाडीह गांव में पिछले 18 माह से नल-जल योजना बंद पड़ा हुआ है. जिससे गांव के लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. टेटिया पंचायत के वार्ड नंबर-16 बिंद टोला से यादव टोला की दूरी डेढ़ किलोमीटर है और लगभग 700 की आबादी पानी से वंचित है. जबकि यादव टोला में बोरिंग लगाने की मांग की. वहीं मनरेगा योजना के धीमी गति से कार्य किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई. सदस्य छोटू दास ने बंशीपुर दास टोला में विद्यालय खोलने की मांग की तो मिथुन कुमार ने टेटिया गांव में एफसीआई गोदाम बनने के दस साल बाद भी चालू नहीं करने का मामला उठाया. वहीं सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाता है. जिससे समस्या लंबित रह जाता है.
अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करें पंसस
प्रमुख किरण देवी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर प्रखंड का विकास काफी गति से हो रहा है. उन्होंने सदस्यों से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया. मौके पर पीओ दिलीप कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहेरी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार मिथुन कुमार, मुखिया अनिल तांती, सुरेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, निरंजन निषाद सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है