24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बिजली, पानी व सड़क का छाया रहा मुद्दा

टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बिजली, पानी व सड़क का छाया रहा मुद्दा

मुंगेर. टेटिया बंबर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का मुद्दा छाया रहा. जबकि कई विभाग के की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किया. सदस्यों ने जहां पानी- बिजली की समस्याओं को रखा. वहीं आईसीडीएस की योजना में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सदस्यों ने क्षेत्र की बदहाल सड़क व स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत बतायी. सदस्यों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों से स्पष्टीकरण करते हुए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे पदाधिकारियों के कारण ही सरकार की बदनामी हो रही है. बैठक में बीडीओ निशा राय, प्रखंड प्रमुख किरण देवी, पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सदस्य, धर्मेंद्र झा, सुभाष शर्मा, राममोहन केसरी, सुजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मंडल, परमानंद सिंह, देवेंदु सिंह, चंद्रशेखर मांझी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel