24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर झुके पेड़ से मुख्य मार्ग में लग रहा जाम

सड़क पर झुके पेड़ से मुख्य मार्ग में लग रहा जाम

तारापुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर तारापुर से आगे बिहमा गांव में सड़क किनारे एक शीशम का विशाल पेड़ मुख्य पथ की ओर झुकता जा रहा है. जिसके कारण इसकी टहनियां बड़े वाहनों के छत से टकरा रही है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वाहन चालक यहां पर सावधानी बरतते हुए वाहन को पार कर रहे हैं. वैसे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद एसडीओ राजेश रंजन कुमार ने कहा कि वन विभाग से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जल्द ही पेड़ को कटवा दिया जाएगा. यहा वाहन चालक की जरा सी चूक से दुर्घटना हो सकती है. सावन का महीना चल रहा है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन देवघर की ओर जाते हैं. सावन माह में कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसलिए कच्ची एवं पक्की दोनों मार्ग पर शासन अपनी तैयारियां पूरी करती है. मुख्य बाजार में यूको बैंक के सामने की टहनी काट दी गई, परंतु बिहमा के पास मुख्य सड़क पर झुका हुआ शीशम के पेड़ को दिया गया, जिससे अब दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. सोमवार को भी ऐसी स्थिति बनी कि घंटों सड़क जाम रहा. जाम बिहमा से लेकर उर्दूचौक तक लगी रही. जाम में फंसे कांवरिया वाहनों पर सवार कांवरिया परेशान नजर आये. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन हटाने का प्रयास कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel