23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के साथ बढ़ी डेंगू की संभावना, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

डेंगू के मामले सामने आते हैं. हलांकि अबतक जिले में डेंगू के संभावित एक भी मामले सामने नहीं है

– सदर अस्पताल सहित प्रखंडों में बुखार वाले मरीजों पर विशेष नजर रखने का दिया गया है निर्देश- मुंगेर जिले में प्रत्येक साल डेंगू के आते हैं सर्वाधिक मामले

मुंगेर

मानसून के साथ बारिश के बाद अब मुंगेर में एक बार फिर डेंगू संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस बीच जिले में डेंगू संक्रमण की संभावना को लेकर स्वास्थ विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत सदर अस्पताल सहित प्रत्येक प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को बुखार से पीड़ित मरीजों पर विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ब्लड बैंक को पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स तैयार रखने को कहा गया है.

सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि मानसून या बाढ़ के बाद ही डेंगू के मामले सर्वाधिक बढ़ जाते हैं. वर्तमान में जो मौसम है. उसमें ही डेंगू के मामले सामने आते हैं. हलांकि अबतक जिले में डेंगू के संभावित एक भी मामले सामने नहीं है, लेकिन डेंगू के संभावित आगमन को लेकर सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिये सभी प्रखंडों को रैपिड जांच किट उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में हाई फीवर से पीड़ित आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल मेें डेंगू के एलाइजा जांच के लिये भी लगभग 350 किट उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का रैपिड जांच किया जायेगा. रैपिड जांच में पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों का एलाइजा जांच किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि संभावित डेंगू को लेकर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेेड अस्पताल में डेंगू वार्ड तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया है.

जिले में हर साल डेंगू के आते हैं सर्वाधिक मामले

बता दें कि जिले में प्रत्येक साल जून से दिसंबर माह के बीच डेंगू के मामले सामने आते हैं. जिसमें अगस्त से अक्तूबर माह के बीच जिले में डेंगू के सर्वाधिक मामले बढ़ते हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो साल 2023 में जिले में अबतक डेंगू के सबसे अधिक मामले सामने आये थे. जिसमें साल 2023 में जून से दिसंबर माह के बीच डेंगू के कुल 843 मरीज पाये गये थे. जिसमें से 29 डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी थी. वहीं साल 2024 में जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के 77 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जिसमें 11 डेंगू के संभावित मरीजों की मौत हो गयी थी. जबकि इस दौरान डेंगू के 322 संभावित मरीज पाये गये थे.

साल 2023-25 में डेंगू मरीजों का आंकड़ा

माह 2023 में डेंगू के मरीज 2024 में डेंगू के मरीज

जून 0 0

जुलाई 0 1

अगस्त 12 4

सितंबर 398 30

अक्तूबर 328 25

नवंबर 101 15

दिसंबर

4 2

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel