24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायल-112 की टीम के साथ उपद्रवी ने की हाथापाई

डायल-112 की टीम के साथ उपद्रवी ने की हाथापाई

धरहरा .

उपद्रवी तत्वों ने शनिवार की देर शाम दशरथपुर – धरहरा मुख्य सड़क पर अदलपुर मोड़ के समीप धरहरा थाना के डायल- 112 की टीम के साथ गाली-गलौज व हाथापाई की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक पीटीसी सिपाही जख्मी भी हो गया. हालांकि सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने उपद्रवी तत्वों को खदेड़ दिया.

बताया जाता है कि शनिवार को धरहरा थाना की पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थी. इसी बीच अदलपुर, भलार, माताडीह व मोहनपुर में दोअर्थी गाना बजाने पर डीजे व साउंड बॉक्स के मशीन को पुलिस द्वारा जब्त किया गया था. इसी बात से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार की देर रात दशरथपुर-धरहरा मुख्य सड़क पर अदलपुर मोड़ के पास 112 की पुलिस गाड़ी को रोककर उस पर सवार पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दिया. जब पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करने से मना किया तो भीड़ में मौजूद कुछ असमाजिकतत्वों ने पीटीसी किसलय कुमार के साथ उलझ गये तथा उनके साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया. डायल-112 की सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक पहुंचे. लेकिन सभी भाग खड़े हुए. धरहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीटीसी के साथ हाथापाई करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. जिस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel