निगम प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर स्टॉल व पैसेज खाली करने का दिया अल्टीमेटम
मुंगेर. मुख्य शहर में स्थित राजा बाजार को लेकर नगर निगम और दुकानदार के बीच रार ठन गयी है. निगम प्रशासन ने राजा बाजार में द्वितीय सूचना साट कर दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर स्टॉल व पैसेज खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं दूसरी ओर व्यवसायी संघ सब्जी मंडी मुंगेर की बैठक में दुकानदारों ने कहा कि निगम पहले उनसे एग्रीमेंट करें कि यहां बनने वाले नया बहुमंजिला मार्केट भवन में उनको स्टॉल मुहैया कराया जाये, तभी हमलोग राजा बाजार को खाली करेंगे. वैसे निगम प्रशासन का कहना है कि राजा बाजार के व्यवसायियों की सूची बना हुई है और नया मार्केट बनने के बाद उन्हें प्राथमिकता मिलेगी.15 दिनों में स्टॉल व पैसेज खाली करने का निगम ने दिया है अल्टीमेटम
नगर निगम प्रशासन की ओर से लगातार राजा बाजार मार्केट को खाली करने के लिए स्टॉल पर आम सूचना चिपका रही है. 2 जुलाई को भी नगर निगम कार्यालय मुंगेर से उप नगर आयुक्त का हस्ताक्षरयुक्त द्वितीय आम सूचना राजा बाजार मार्केट के स्टॉलों पर चिपकायी गयी है. इसमें दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजा बाजार मार्केट के सभी स्टॉलधारक व पैसेज धारक को सूचित किया जाता है कि मार्केट बहुत ही पुराना व जर्जर अवस्था में है. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के जांच प्रतिवेदन में भी स्पष्ट है कि भवन जर्जर अवस्था में है. अत: सभी स्टॉल व पैसेज धारक को सूचित किया जाता है कि 2 जुलाई 2025 से अपना-अपना स्टॉल व पैसेज 15 दिनों के अंदर खाली कर दें. किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसकी जबावदेही स्टॉल व पैसेज धारक की होगी. नगर निगम मुंगेर इसके लिए जबावदेह नहीं होगी व किसी भी प्रकार की आर्थिक क्षतिपूर्ति नगर निगम मुंगेर द्वारा नहीं की जायेगी. इसे अति आवश्यक समझा जाये.दुकानदारों ने कहा कि पहले निगम करें एग्रीमेंट, तभी करेंगे खाली
राजा बाजार मार्केट में लगातार दूसरी बार आम सूचना साटने के बाद वहां दुकानदारी करने वाले दुकानदार के बीच खलबली मच गयी है. शुक्रवार को राजा बाजार मार्केट परिसर में व्यवसायी संघ सब्जी मंडी मुंगेर की बैठक हुई. बैठक में संघ के अध्यक्ष मंसूर आलम, सचिव मो. जाहिद अख्तर, मो तनवीर सहित अन्य मौजूद थे. जिसमें वहां दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने स्पष्ट कहा कि पहले निगम यह एग्रीमेंट करें कि हमलोगों को यहां नया बहुमंजिला बाजार बनने के बाद स्टॉल व पैसेज उपलब्ध कराया जायेगा. तभी हमलोग स्टॉल व पैसेज को खाली करेंगे.कहते हैं मेयर
मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि राजा बाजार के व्यवसायियों की सूची बनी हुई है. बोर्ड से भी यह पारित है कि नया मार्केट बनने के बाद उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. इसमें कहीं कोई संशय नहीं है. इसलिए राजा बाजार के व्यवसायियों को भवन खाली कर देना चाहिए. ताकि भवन को हटाने व निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.—————————-
नगर निगम की बहुमंजिला मार्केट भवन बनाने की है योजना
मुंगेर. शहर के कोतवाली थाना के सामने राजा बाजार सब्जी मंडी अवस्थित है. जिसकी कीमत वर्तमान समय में एक अरब से अधिक की है, लेकिन निगम को यहां से साल में लाख रुपये की भी आमदनी मुश्किल से हो रही है. कोरोना काल के समय से इस बाजार से किराया वसूली भी बंद है. वर्षो पुराना भवन होने के कारण यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है. पिछले कई वर्ष से निगम प्रशासन इसे तोड़ कर प्लस टू व प्लस थ्री बहुमंजिला मार्केट भवन तैयार करने की सोच रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है