मुंगेर.
वासुदेवपुर थाना पुलिस ने छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी दिलीप कुमार दास को गिरफ्तार किया है. वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का रहने वाला है. जिसने छिनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि माधोपुर सुभाष चौक निवासी दीपक कुमार गुप्ता के साथ 11 जुलाई की रात जब वह खाना खाने के लिए होटल जा रहा था. इसी दौरान पुराना समर्पण हॉस्पिटल के पास तीन अपराधियों ने उसे रोका और हथियार दिखा कर उसका मोबाइल व रूपये छीन लिया. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कांड के उद्भेदन में लग गयी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 19 जुलाई की रात पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर बेलन बाजार निवासी लक्ष्मणदास के पुत्र दिलीप कुमार दास को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त कट्टा व एक जिंदा कारतूस माधोपुर रेलवे लाइन के पास से बरामद किया. उसने अपने दो अन्य सहयोगी का भी नाम व पता बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है