23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव के अंतिम संस्कार में भी सिस्टम की मार

लालदरवाजा स्थित विद्युत शवदाह गृह एक बार फिर खराब हो गया है. जिसके कारण शवों के अंतिम संस्कार में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

विडंबना :

लालदरवाजा के विद्युत शवदाह गृह में फि आयी खराबी, शोकाकुल लोगों को परेशानी

मुंगेर. लालदरवाजा स्थित विद्युत शवदाह गृह एक बार फिर खराब हो गया है. जिसके कारण शवों के अंतिम संस्कार में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्मसान घाट पर बाढ़ का पानी भरा हुआ और लगातार जमकर बारिश हो रही है. श्मसान घाटपर शव के अंतिम संस्कार करने के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो जान भी जा सकती है. क्योंकि वहां पर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया है.

मशीन में दौड़ने लगी करंट

विद्युत शवदाह गृह शनिवार को एक बार फिर खराब हो है. बताया गया कि शवदाह गृह में लगे मशीन में करंट दौड़ने लगी है. जबकि एग्जॉस्ट फैन भी खराब हो गया है. एग्जॉस्ट फैन कमरे के तापमान और आर्द्रता को नियंत्रित करने में मदद करती है. करंट दौड़ने और एग्जॉस्ट खराब होने के कारण विद्युत शवदाह गृह बंद कर दिया गया है. जिसके कारण शवों के अंतिम संस्कार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रति दिन यहां 30 से 40 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. मुंगेर में गंगा ऊफान पर है और वार्निंग लेवल उपर गंगा का जलस्तर बह रहा है. जिसके कारण लालदरवाजा श्मशान घाट पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है. विद्युत शवदाह गृह बंद होने के कारण मजबूरी में लोग बाढ़ के पानी से लवालब भरे श्मशान घाट पर खतरों के बीच शवों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर है. परेशानी तब अधिक बढ़ गयी, जब रविवार को दिन भर बारिश होते रहा. भींग कर लोगों ने अपनों के शवों का अंतिम संस्कार जान जोखिम में डाल कर करने को विवश है.

लाखों खर्च के बावजूद नहीं सुधर रही विद्युत शवदाह गृह की स्थिति

विद्युत शवदाह गृह नगर निगम के अधीन संचालित है. जिसके कारण रखरखाव की जिम्मेदारी भी निगम की है. निगम प्रशासन द्वारा लाखों रूपये यहां लगे मशीनरी पर खर्च किया जाता है. लेकिन साल के 365 दिन में 100 दिनों से अधिक यह बंद ही रहता है. पिछले माह भी मशीनरी व एग्जॉस्ट फैन खराब होने के कारण कई दिनों तक यह बंद रहा था. नगर आयुक्त ने बुडको एवं निगम के अभियंताओं को भेज कर जांच करवाया था और बाहर से इंजीनियर बुलवा कर उसे दुरुस्त करवाया था. लेकिन शनिवार से एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण यह बंद हो गया.

बोलीं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि मशीन में करंट दौड़ रही है और एग्जॉस्ट फैन खराब हो गया है. इंजीनियर को बुलाया गया है. शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel