23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर जाने वाली ट्रेन पांच घंटे विलंब से देवघर रवाना

देवघर जाने वाली ट्रेन पांच घंटे विलंब से देवघर रवाना

जमालपुर. जमालपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों का मेंटेनेंस कार्य लगातार विलंब से हो रहा है. रविवार को जहां मेंटेनेंस में लेट होने के कारण 53416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर लगभग पौने दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. वहीं सोमवार को मेंटेनेंस कार्य में विलंब होने के कारण 53442 डाउन जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन लगभग 5 घंटे विलंब से रवाना हो पाई. इस ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय प्रातः 5:10 बजे है, परंतु यह ट्रेन पूर्वाह्न 10:22 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई.

ट्रेन के इंजन में तकनीकी बाधा के कारण लगातार होती गई लेट

जानकारी में बताया गया कि इस ट्रेन में डेमू रैक का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगा होता है. बताया गया कि मेंटेनेंस कार्य में विलंब होने और जमालपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली नहीं रहने के कारण 53442 डाउन जमालपुर देवघर पैसेंजर ट्रेन को सुबह 5:00 के बजाय 8:46 बजे प्लेटफार्म पर प्लेस किया गया. इस बीच रेल यात्री परेशान रहे. सावन का महीना रहने के कारण इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग पूजा करने के लिए देवघर जाने को निकले थे, परंतु जमालपुर स्टेशन पर उन्हें निराशा हाथ लगी. 8:50 बजे आगे के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसे दूर किया गया तो 9:00 बजे पीछे के इंजन में तकनीकी बाधा उत्पन्न हो गई. इस बीच रेलयात्री हंगामा करने लगे. जिसके बाद 9:13 बजे ट्रेन का सिग्नल दे दिया गया, परंतु इंजन में तकनीकी बाधा के कारण ट्रेन रुकी रही. जिसकी सूचना लोको इंस्पेक्टर को मिली तो 9:29 बजे लोको इंस्पेक्टर प्लेटफार्म पर पहुंचे और लगभग 40 मिनट के बाद 10:13 बजे ट्रेन के इंजन को फिट घोषित किया गया. जिसके बाद 10:22 बजे ट्रेन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक से गंतव्य के लिए रवाना हो पाई.

रेल यात्रियों ने कहा अब सोमवार की पूजा करना नहीं होगा संभव

ट्रेन रवाना होने के बाद रेल यात्रियों ने हालांकि चैन की सांस ली, परंतु देवघर जाकर जो लोग बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना करने निकले थे. उन लोगों में मायूसी थी. बेगूसराय के चक्रधारी प्रसाद, उनकी पत्नी मानसी देवी, शकलदेव सिंह, मोना सिंह सहित कई श्रद्धालु रेल यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन सुबह 10:10 बजे देवघर पहुंच जाती है. ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि वे भगवान भोलेनाथ का सोमवारी पूजा करेंगे, परंतु ट्रेन संध्या पांच बजे पहुंचेगी. ऐसे में सोमवारी पूजा संभव नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel