मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार से कुलपति प्रो संजय कुमार ने सोमवार को अपने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के साथ ऑनलाइन बैठक की. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को लेकर उपयोग किये जाने वाले ओएमआर वाले नये उत्तरपुस्तिका को लेकर जानकारी दी. ऑनलाइन बैठक में कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार सहित सभी कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक, परीक्षा नियंत्रक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-28 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा ली जायेगी. जो ओएमआर वाले 36 पेज के उत्तरपुस्तिका पर होगी. इसमें कई नयी चीजें हैं. ऐसे में जरूरी है कि सभी शिक्षक व कर्मी ओएमआर वाली उत्तरपुस्तिका के संबंध में जानकारी रखें, ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को ओएमआर सीट पर अपने सत्र संबंधित सूचना भरने में परेशानी न हो.
परीक्षा आरंभ होने से 15 मिनट पहले मिलेगी उत्तरपुस्तिका
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नये उत्तरपुस्तिका को परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट पहले विद्यार्थियों को दिया जायेगा. इस उत्तरपुस्तिका में केवल पहला पेज, जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी अंकित करते हैं, केवल वहीं पेज ओएमआर व बारकोड युक्त होगा. जबकि इसके बाद शेष पेज पर विद्यार्थी पूर्व की तरह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देंगे. उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका का पहला पेज चार भाग में होगा. जिसमें पहला भाग छोटा व लंबा स्लिप होगा. जिसपर विद्यार्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सत्र, नाम, विषय, तिथि आदि भरेंगे. जिसके बाद दूसरा व तीसरा भाग वीक्षक व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन वाले शिक्षकों के लिये होगा. जिसे विद्यार्थी नहीं भरेंगे. इसके बाद चौथे भाग में विद्यार्थी ओएमआर की तरह रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, सेंटर कोड आदि जानकारी बॉक्स को रंग कर भरेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी वीक्षक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थियों को सही से ओएमआर सीट भरने की जानकारी मिले. इसके लिये विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर इससे संबंधित विडियो तथा पीडीएफ भी अपलोड किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है