मुंगेर
मुंगेर शहर के कोतवाली थानान्तर्गत गुलजार पोखर में मंगलवार को दोपहर नीलाम पत्र वाद के वारंटी मो. शब्बीर अहमद को पकड़ने गयी पुलिस के साथ उलझते हुए परिजन व दुकानदारों ने हाथापाई कर उसे पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस बीच वहां हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में काफी संख्या में पुलिस व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस गिरफ्त से छुड़ाए गए आरोपी को पुलिस ने दुबारा गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस से हाथापाई करने वालों की पहचान करते हुए 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है.बताया गया कि नीलाम पत्र वाद के वारंटी गुलजार पोखर निवासी मो.ऐनुल के पुत्र मो.शब्बीर अहमद को पूर्व सूचना के बावजूद जमानत नहीं लेने पर कोतवाली थाना पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार करने गुलजार पोखर स्थित उसके घर पहुंचा था. जहां आस पास के लोगों ने बताया कि मो.शब्बीर एके टेलीकॉम नामक दुकान चलाता है. पुलिस दुकान पर पहुंच कर वारंटी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वहां उसके रिस्तेदार व अन्य दुकानदार ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा कर भगा दिया. इस संदर्भ में कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक हरिकिशोर प्रसाद यादव के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस से हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 6 नामजद सहित 25-30 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में गुलजार पोखर निवासी मो. इमरान, मो. हसनैन, मो.एहतेशाम , मो.आमीर, मो.आलमगीर तथा शाहीना प्रवीण शामिल हैं.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि नीलाम पत्र वाद के वारंटी को पकड़ने गई कोतवाली थाना की पुलिस से उलझते हुए कुछ लोगों ने आरोपी को छुड़ा लिया था. इस संबंध में पुलिस से हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छुड़ाए आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है