तारापुर.
तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रंजन कुमार ने रविवार को श्रावणी मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर शेष बचे कार्य को पूर्ण करें अन्यथा उनके खिलाफ विभाग को शिकायत की जाएगी. निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग के अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अधिकांश तारों के रिपेयरिंग का काम पूर्ण हो चुका है और कुछ ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम बांकी है. जो प्रगति पर हैं. श्रावणी मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्त्ती की जा सकेगी. वहीं पीएचईडी विभाग भी अपने कार्यों को कर रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि गोगाचक स्थित सरकारी कमरिया धर्मशाला में टेंट का काम प्रगति पर है. धर्मशाला में रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका हैं, लेकिन बैठने के लिये बनायी गयी स्थायी कुर्सी टूट गयी है. जिसे ठीक नहीं किया गया है. संबंधित अधिकारी को इसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कांवरिया मार्ग में कई स्थानों पर स्टैंड टूट चुके हैं. जिसकी मरम्मत नहीं की गई है. इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है. कमरिया धर्मशाला के सामने जो चापानल है. उसका पानी पीने योग्य नहीं है, ऐसे में यहां विशेष रूप से पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान एसडीओ ने तीनों प्रखंड के अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे थाना के साथ समन्वय स्थापित कर कांवरिया मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराएं, ताकि श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को किसी भी तरह की कठिनाई न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है