24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के कई हिस्सों में दिन भर गुल रही बिजली, परेशान रहे उपभोक्ता

शहर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दिन भर अघोषित तौर पर बिजली कटी रही.

मुंगेर. शहर के कई हिस्सों में शुक्रवार को दिन भर अघोषित तौर पर बिजली कटी रही. इस कारण दिन में भी लोग बिजली के लिए परेशान रहे. इस कारण व्यवसासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं आम उपभोक्ता भी परेशान रहे. बिजली विभाग के प्रति उनकी नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही थी. बताया जाता है कि अस्पताल फीडर से जुड़े शहरी क्षेत्र में 10 बजे अचानक बिजली कट गयी. बिजली आने का शहरवासियों ने इंतजार किया. लेकिन बिजली नहीं आयी. इस कारण घरों में लगा इंवर्टर डिस्चार्ज हो गया. वहीं टंकी का पानी खाली हो गया. दुकानों में लगे इंवर्टर डिस्चार्ज होने से व्यापारियों को जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा. शहर के बड़ी बाजार, अस्पताल रोड, मुख्य बाजार का कुछ भाग सहित बाजार का अन्य क्षेत्र इससे प्रभावित रहा. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि अस्पताल फीडर की पूरी तरह से बिजली नहीं काटी गयी थी. बड़ी बाजार में 11 हजार तार की बदली की जा रही थी. चार-पांच ट्रांसफॉर्मर का लाइन काट कर तार बदली करने का काम किया गया. काम पूर्ण होने के बाद शाम 4-5 बजे के करीब कुछ देर के लिए अस्पताल फीडर की बिजली काटी गयी थी. जो आधे घंटे में ही बहाल कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel