मुंगेर.
असरगंज के शंभूगंज मोड़ के समीप बाथ थाना पुलिस ने रविवार की रात बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जो निजी फाइनेंस के नाम पर लोगों से किस्त की राशि वसूल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर के हीरो ग्लैमर बाइक भी जब्त की है. बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा बताया कि पुलिस ने गश्ती के दौरान असरगंज थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार यादव के पुत्र सूरज कुमार, छोटी कोरियन निवासी जयराम यादव के पुत्र शुभम राज तथा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के हथियोक गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र रामानंद कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे लोग निजी फाइनेंसर के लिए गाड़ी वालों को किस्त फेल होने का भय दिखाकर वसूली का काम करते हैं. हालांकि इस दौरान तीनों युवकों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुमति आदेश प्राप्त नहीं दिखाया गया है. मोबाइल की गैलरी जांच करने पर कई गाड़ी के फोटो इंजन नंबर और चेचिस नंबर पाया गया. जिसके बाद बीएनएसएस की धारा 128 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तीनों संदिग्ध युवक को अनुमंडल दंडाधिकारी भागलपुर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग असरगंज थाना एवं बाथ क्षेत्र में घूम-घूम कर फाइनेंसर के नाम पर गाड़ी वालों को भय दिखाकर अवैध राशि वसूल रहे हैं. वसूली करने वाले युवक के पास किसी भी प्रकार का फाइनेंस कंपनी से अनुमति प्राप्त नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है