हवेली खड़गपुर खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित मिल्की मोड़ के समीप शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि नवादा जिला निवासी मनोज कुमार गुप्ता अपने पुत्र को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, खड़गपुर पहुंचा कर नवादा जा रहे थे. जबकि बघेल गांव निवासी पलटू कोड़ा अपने एक रिश्तेदार के साथ खड़गपुर की ओर आ रहा था. अचानक मिल्की मोड़ के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार पलटू कोड़ा, उसका साला तथा नवादा जिला निवासी मनोज कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में दुर्घटना में घायल हुए सभी बाइक सवार को आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने पलटू कोड़ा तथा उसके साला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं नवादा जिला निवासी मनोज कुमार गुप्ता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है