22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में 24 घंटे में ट्रिपल मर्डर, ASI समेत तीन की गोली मार कर हत्या, होली पर अपराधी चला रहे मौत का तांडव

Munger News: मुंगेर जिले में होली के पर्व पर अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया. पिछले 24 घंटे में इस जिले में अपराधियों ने ASI समेत 3 लोगों की हत्या कर दी.

Munger News: मुंगेर में होली के मौके पर 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घर के लोग रंग से होली मना रहे तो अपराधी उधर गोली चल रहे थे. जमादार संतोष कुमार सिंह और युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस बीच नया रामनगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मोर्चा में होली के दिन शनिवार की देर शाम आपसी विवाद में आकाश तांती नामक युवक को पेट में गोली मार दी. आनन-फानन परिवार वालों ने जमालपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां घंटे इलाज के बाद आकाश ने दम तोड़ दिया.

छापेमारी जारी

घटना की सूचना के बाद नया रामनगर की पुलिस पहुंची. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने बताया कि रामनगर मोर्चा मोहल्ले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस बीच एक पक्ष ने आकाश तांती नामक युवक के पेट में गोली मार दी. जमालपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अभी स्थिति नियंत्रण में है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ASI के मौत पर मचा बवाल

मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों में हुई झड़प में बीच-बचाव करते समय एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर एएसआई संतोष कुमार सिंह एक आरक्षी के मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक पक्ष ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना के पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रात तीन बजे उनकी मौत हो गई. यह घटना काफी दुखद है.

डिप्टी सीएम ने दी चेतावनी

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी. घटना को दुखद बताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के पर्व पर जिस तरह से यह दुस्साहस का कार्य किया गया है, वह बिल्कुल भी माफी लायक नहीं है. सरकार इस मामले में पूरी कार्रवाई करेगी. असुर जैसी मानसिकता वाले लोगों को कुचलने के लिए एनडीए का निर्माण हुआ था. ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे. पूरी गंभीरता से सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि अपराधी जिस भाषा में समझना चाहते हों, उसी भाषा में उन्हें समझाया जाए. अब जरूरत है अपराधियों को कुचला जाए.

इसे भी पढ़ें: Bihar: तीन दिन पहले घर से निकला युवक का गेहूं खेत में मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel