मुंगेर.
मशाल खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को डीएम निखिल धनराज निपणणीकर ने की. उन्होंने बताया कि मशाल कार्यक्रम नौ से 13 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा. जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कब्ड्डी और साइकलिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता बालक तथा बालिका के अंडर-14 एवं अंडर-16 कोटि में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल, संकुल स्तर पर 22 से 24 मई तथा प्रखंड स्तर पर 5 से 8 जुलाई तक आयोजित कराया जा चुका है. जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में मेडल तथा टीम गेम में ट्राफी के साथ प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को 2,500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1,500 रुपये तथा तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ी को 1,000 की नगद राशि दी जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा की इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है