24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाउन हॉल को अविलंब कराया जाए अतिक्रमण मुक्त

टाउन हॉल को अविलंब कराया जाए अतिक्रमण मुक्त

मुंगेर. नगर निगम में कार्यरत एनजीओ शाइन एंड स्टैंडडर्स फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा लि द्वारा पिछले ढ़ाई वर्षों से नगर भवन के एक भाग को अतिक्रमित कर रखा है. जिसे अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उक्त एनजीओ से किराया एवं ब्याज के मद की राशि की वसूली की जाए. ये बातें मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए लोकल बॉडीज एम्पलॉईज फेडरेशन (संजय केशरी गुट) के अध्यक्ष संजय केशरी ने कही. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए उक्त एनजीओ को ठेका दे रखा है. जो सफाई के नाम पर लूट मचा कर रखा है. इतना ही नहीं एनजीओ द्वारा टाउन हॉल के अतिक्रमण पर नगर निगम प्रशासन के इंकार के मद्देनजर तीन-तीन फोटो जारी किया. जिसमें एनजीओ के तथाकथित संचालक ब्रह्मदेव महतो तीन-तीन पंखा चलाते हुए एनजीओ कर्मियों के साथ बैठक कर रहे हैं और एनजीओ कर्मियों की अवैध रूप से हाजिरी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर टाउन हॉल को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता है तो हमलोग बाध्य होकर न सिर्फ सड़कों पर उतरेंगे, बल्कि जनता की अदालत के साथ-साथ कानून की अदालत में भी जायेंगे. उन्होंने एनजीओ के तथाकथित संचालक ब्रह्मदेव महतो द्वारा अवैध तरीके से एनजीओ कर्मियों की हाजिरी लेने तथा सफाई कार्यों में लगे वाहनों को तेल कूपन वितरित करने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन को इसका जवाब देना भारी पड़ेगा. मौके पर आनंदी यादव, हीरा राउत, जुलुम यादव, आनंद कुमार सहित अन्य निगम के सफाईकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel