23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अगस्त को बंद रहेंगे लेन-देन, एपीटी सिस्टम लागू करने की तैयारी में डाक सेवाएं रहेंगी बाधित

दो अगस्त को बंद रहेंगे लेन-देन

मुंगेर. डाक विभाग अपनी नयी एडवांस्ड पोस्टल टेक्नौलॉजी 2.0 (एपीटी) प्रणाली लागू करने जा रहा है. जिसमेंं डाकघरों इस्तेमाल होने वाले पुरान सॉफ्टवेयर टीसीएस को एटीपी 2.0 उन्नत संस्करण में बदला जा रहा है. इसके लिए डाकघरों में आईटी प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर माइर्ग्रेशन प्रक्रिया चल रही है. जिसको लेकर 2 अगस्त को मुंगेर डाक प्रमंडल के अधीन आने वाली सभी डाकघरों में लेनदेन की सेवाएं बंद रहेंगी. डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि मुंगेर मंडल में विभाग के नये एप्लीकेशन एपीटी आइटी 2.0 को चार अगस्त से लागू किया जा रहा है. इसी तकनीकी बदलाव के चलते दो अगस्त को पुराने सॉफ्टवेयर से नये सॉफ्टवेयर पर रोल आउट की प्रक्रिया की जायेगी. जिसके कारण मुंगेर मंडल के मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई जिला के सभी 412 डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में दो अगस्त को काम काज ठप रहेगा, लेनदेन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि पहले दो व चार अगस्त को एपीटी 2.0 को प्रणाली को लेकर सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाना था. रक्षा बंधन को देखते हुए एक नन वर्किंग डे दो अगस्त को यह काम किया जायेगा. जबकि तीन अगस्त यानि रविवार को भी सॉफ्टवेयर अपडेट का किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डाक विभाग के प्रशिक्षित टेक्निशियन द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जायेगा.

हाईटेक होगा डाकघर, रियल टाइम ट्रैकिंग की मिलेगी सुविधा

डाक अधीक्षक ने बताया कि यह व्यापक डिजिटल परिवर्तन पहल का एक हिस्सा है. नये सॉफ्टवेयर लागू होने के बाद सभी डाकघर पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कार्य करेंगे. इसमें रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी डाक की स्थिति तुरंत जान सकेंगे. इसके अलावा डाक बुकिंग और वितरण की जानकारी तत्काल एसएमएस से मिलेगी. बुकिंग के समय ग्राहकों को बताये गये समय पर पार्सल वितरण की सुविधा भी मिलेगी. यह बदलाव न केवल प्रणाली को आधुनिक बनाएगा, बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता और गति में भी सुधार लायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel