24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी, एक बरामद

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी, एक बरामद

जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में इन दोनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जिसके कारण मात्र 48 घंटे के दौरान थाना क्षेत्र में दो रेल अधिकारियों की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. थानाध्यक्ष अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया मधेपुरा जिला के डस्ट पिपराही निवासी योगेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विजय कुमार की मोटरसाइकिल उसके स्टेडियम रोड स्थित रेलवे क्वार्टर संख्या 38 ए बी से शुक्रवार को चोरी कर ली गयी थी. जो वर्तमान में डीजल शेड जमालपुर में बिल्डिंग विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल संध्या 6.30 बजे चोरी कर ली गयी थी. जबकि डीजल सेट के ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके मुकेश की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना को उनके रेलवे क्वार्टर 765 ए के बाहर से चोरी कर ली गयी. उन्होंने बताया कि विजय कुमार की मोटरसाइकिल संख्या बीआर-08डी-8551 को शनिवार की संध्या क्लब रोड में सेंट्रल इंस्टीट्यूट समीप से लावारिश अवस्था में बरामद किया गया है. वहीं चोरी के दूसरे मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel