मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को सुतुरखाना में हथियार तस्कर मो. मिनहाज के घर छापेमारी कर दो देशी राइफल व एक कट्टा बरामद किया. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मो. मिनहाज अपने घर में हथियार का भंडारण कर रखा है. जिसे किसी को डिलिवरी देने की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके घर की घेराबंदी कर घर में सर्च अभियान चलाया. उसके घर से दो देशी राइफल व एक कट्टा पुलिस ने बरामद किया. हालांकि तस्कर मो. मिनहाज पुलिस के आने की खबर मिलते ही छापेमारी से पहले भाग निकला. हथियार बरामदगी को लेकर मो.मिनहाज के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है